शारीरिक शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
सिमरिया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. संचालन संस्थान की प्राचार्या अंबुजा राजलक्ष्मी ने किया. कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा के विभिन्न आयामों इसके बढ़ते करियर के अवसर व विभिन्न खेलों के नियमों पर चर्चा की गयी. साथ ही जिले के शिक्षकों के बीच वॉलीबॉल व क्रिकेट के फ्रेंडशिप मैच का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स गगन कुमार डॉ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह एवं जितेंद्र कुमार यादव ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया. मौके पर डायट के संकाय सदस्य धीरेंद्र कुमार मनीष रंजन आशीष कुमार सिन्हा अशोक कुमार दांगी एवं कार्तिक कुमारी सहित शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
