सोनबरसा में ठनका गिरने से एक की मौत

प्रखंड के मीरपुर पंचायत सोनबरसा गांव में मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से ग्रामीण देवलाल यादव (56) की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 17, 2025 7:41 PM

हंटरगंज. प्रखंड के मीरपुर पंचायत सोनबरसा गांव में मंगलवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से ग्रामीण देवलाल यादव (56) की मौत हो गयी. वहीं सुधिया देवी (पति-हरिलाल यादव) घायल हो गयी. परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों जरहिया आहार के समीप जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश होने के कारण दोनों एक पेड़ के नीचे चले गये. इसी दौरान वज्रपात होने से दोनों चपेट में आ गये. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है