एनटीपीसी ने 18 सिलाई मशीन का वितरण किया

एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा ने परियोजना से प्रभावित परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया है.

By DINBANDHU THAKUR | May 27, 2025 5:58 PM

टंडवा. एनटीपीसी समुदाय विकास को लेकर हमेशा सक्रिय रहता है. समय-समय पर सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करता रहता है. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा ने परियोजना से प्रभावित परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया है. परियोजना द्वारा 18 सिलाई मशीनें परियोजना प्रभावित परिवारों की महिलाओं को सौंपी गयी. बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे सिलाई-कढ़ाई को एक सतत आजीविका विकल्प के रूप में अपना कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें. इस वितरण कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी, मुखिया व कई समुदाय के सदस्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है