प्रसव के बाद अस्पताल में नवजात की मौत, हंगामा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा में मंगलवार को जन्म के दो घंटे बाद एक नवजात की मौत हो जाने से वहां हंगामा हो गया.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 8:36 PM

चतरा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा में मंगलवार को जन्म के दो घंटे बाद एक नवजात की मौत हो जाने से वहां हंगामा हो गया. इस घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने केंद्र के पास हंगामा किया. परिजन अस्पताल की नर्स पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ निवासी विशाल रजक की पत्नी खुशबू देवी को प्रसव पीड़ा के बाद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां उसने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया. आरोप है कि प्रसव के बाद नर्स ने 1500 रुपये की मांग की, लेकिन पैसे नहीं देने पर नर्सो ने लापरवाही बरती. बच्चे की स्थिति देख परिजन अस्पताल प्रबंधन को रेफर करने की बात कहते रहे. लेकिन रेफर नहीं किया गया. दो घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गयी. विशाल ने बताया कि समय पर बच्चे को रेफर कर दिया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. हंगामा की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच कर नर्स पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सदर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है