इटखोरी महोत्सव : मां भद्रकाली मंदिर के थीम पर बन रहा मुख्य मंच, सुरक्षा व्यवस्था भी होगी चाक-चौबंद

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. दो साल बाद महोत्सव आयोजित होने से लोगों में उत्सुकता बढ़ने लगी है. वहीं, तैयारी भी अंतिम चरण में है. मां भद्रकाली मंदिर के थीम पर मुख्य समारोह मंच को सजाया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2023 6:33 AM

इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रही है. 19 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहे इस महोत्सव को लेकर मां भद्रकाली मंदिर की थीम पर मुख्य समारोह मंच का निर्माण किया जा रहा है. इस बार मुख्य मंच पर मंदिर एवं मुख्य प्रवेश द्वार का थीम दिखाई देगा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर लोगों की सुविधाओं का एसपी ने जायजा लिया.

मंच काफी आकर्षक होगा

तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव को लेकर मुख्य समारोह मंच निर्माण के कारीगर सत्यम कुमार एवं राजेश शर्मा के बताया कि सभी कार्य थर्माकोल एवं लकड़ी के बिट से किया जा रहा है. एक- दो दिन में मंच का रूप दिखने लगेगा. मंच काफी आकर्षक एवं विद्युत साज-सज्जा से युक्त होगा. कार्यक्रम में आने वाले दर्शक समारोह स्थल से मंदिर देख सकेंगे. मंच का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. निर्धारित समय से पहले मंच तैयार कर उसकी खूबसूरती को प्रदर्शित करने की योजना है. समय के साथ ही महोत्सव की तैयारी तेजी से की जा रही है.

एसपी ने लिया जायजा

एसपी राकेश रंजन ने बुधवार शाम को महोत्सव के तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आम जनता की सुविधाओं का आकलन किया. हेलीपैड, मुख्य समारोह स्थल, सेमिनार स्थल को देखा. इस दौरान उपस्थित अधिकारी एवं इवेंट के साइट इंचार्ज को आवश्यक सुझाव भी दिये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिन तक सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. सभी लोग शांति एवं उत्साह के साथ महोत्सव को देखें. इस मौके पर एसडीओ मुमताज अंसारी, सीओ रामविनय शर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, डीसी ने कही ये बात

सांसद ने जायजा लिया

वहीं, सांसद सुनील कुमार सिंह ने भी तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर एसडीओ मुमताज अंसारी ने सांसद को सभी बातों से अवगत कराया. इस पर सांसद संतुष्ट हुुए. तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं, दो साल बाद वृहत रूप से महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस कारण लोगों में उत्सकुता काफी बढ़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version