सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को दी गयी विदाई
रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में समारोह का आयोजन कर शिक्षिका जुगनू कुमारी को विदाई दी गयी.
चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में समारोह का आयोजन कर शिक्षिका जुगनू कुमारी को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष विजय कुमार खंडेलवाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किये. शिक्षिका प्रीति कुमारी पांडेय, स्वीकृति कुमारी ने सेवानिवृत्त शिक्षिका को माला पहनाकर व शॉल भेंट कर विदाई दी. प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने उपयोगी सामग्री भेंट किये. वरिष्ठ शिक्षक मोती पांडेय ने रामायण के एक छोटी सी पुस्तक भेंट की. सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपने 18 साल के कार्यकाल को बेहतर बताया. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय को उनके द्वारा काफी सहयोग मिला. मंच संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक गणेश कुमार, सतीशचंद्र अचल, अजय कुमार मिस्त्री समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
