चतरा में नकली अंग्रेजी शराब बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़
सदर पुलिस ने कुल्लू मोड़ के पास से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब तैयार करने की सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
चतरा. सदर पुलिस ने कुल्लू मोड़ के पास से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब तैयार करने की सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक टाटा मैजिक वाहन (जेएच-13एल-2803), एक बाइक व तीन मोबाइल जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों में राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर निवासी दीपक कुमार उर्फ गुड्डू, मिथुन कुमार, राजपुर गांव निवासी संदीप सोनी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गिद्धौर की ओर से एक टाटा मैजिक वाहन नकली अंग्रेजी शराब निर्माण में उपयोग होनेवाली सामग्री लेकर चतरा की ओर आ रहा है. वाहन को बाइक से स्कॉर्ट किया जा रहा है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने कुल्लू मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान बाइक को रोका गया और पूछताछ की जा रही थी, इस बीच टाटा मैजिक भी पहुंची. पुलिस को देख वाहन में सवार दो लोग भागने लगे, जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा. इस संबंध में थाना सदर कांड संख्या 383/25 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा एसआई मनीष कुमार, कुमार गौतम, एएसआइ सुनील कुमार, रवि रंजन कुमार व कई जवान शामिल थे. ये सामग्री किये गये जब्त जब्त सामग्री में रॉयल स्टैग शराब की बोतल के 4000 ढक्कन, बोतल पर चिपकाने वाले चार बंडल स्टीकर, बोतल सील करनेवाले लरीदार स्टीकर, रॉयल चैलेंज शराब बोतल के 4000 ढक्कन, चार बंडल स्टीकर, बोतल सीलिंग स्टीकर, आईकोनिक वाइट के 4000 ढक्कन, चार बंडल स्टीकर, लरीदार स्टीकर, किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 36 बोतल जब्त किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
