profilePicture

लंबित योजनाओं का अविलंब करें निष्पादन

झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति शनिवार को चतरा पहुंची.

By ANUJ SINGH | June 22, 2025 8:20 PM
लंबित योजनाओं का अविलंब करें निष्पादन

चतरा. झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति शनिवार को चतरा पहुंची. समिति के सभापति रामचंद्र सिंह व सदस्य चंद्रदेव महतो को उपायुक्त कीर्तिश्री जी व पुलिस अधीक्षक ने पौधा भेंटकर स्वागत किया. समिति ने परिसदन में बैठक की. यहां मुख्य रूप से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित लंबित मामले, पेंशन का निष्पादन, जनहितकारी योजनाओं की प्रगति व उनके लाभार्थियों तक पहुंच आदि की समीक्षा की. सभापति ने लंबित मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, भवन निर्माण एवं पथ निर्माण विभाग, खनन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, कल्याण, निबंधन, जिला योजना आदि की भी समीक्षा की गयी. मौके पर उत्तरी डीएफओ, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, डीईओ दिनेश कुमार मिश्रा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article