बिजली की समस्या दूर करने की मांग

पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मुलाकात की.

By ANUJ SINGH | June 17, 2025 7:37 PM

टंडवा. प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल व बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात की. जीएम व उपायुक्त को टंडवा में बिजली की समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि टंडवा के बुकरु सब-स्टेशन को केरेडारी से हटाकर करम मोड़ स्टेशन में जोड़ दिया गया है, जबकि उक्त सब-स्टेशन में पूरा पावर नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोग अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या झेल रहे हैं. जीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सब-स्टेशन में 60 के बजाय 100 एम्पियर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी. श्री दास ने कहा कि एनटीपीसी के सहयोग से जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अरविंद सिंह, अक्षयवट पांडेय, रंजीत गुप्ता, गणेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजेंद्र नायक, भागवत गुप्ता, महेश वर्मा समेत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है