डीलर लाभुकों के बीच समय पर राशन का वितरण करें : एमओ

खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग के निर्देश पर सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:42 PM

चतरा. खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग के निर्देश पर सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ हरिनाथ महतो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमिय कुमार के अलावा चतरा प्रखंड के डीलर व लाभुक शामिल हुए. एमओ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2016 व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना 2021 से संबंधित जानकारी दी गयी, जिसमें सरकार की मुख्य योजना नमक, चीनी, हरा राशन कार्ड, दाल व सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सभी डीलर को वैसे कार्डधारी को चिन्हित कर नाम देने को कहा गया, जो राशन उठाने योग्य नहीं है. साथ ही शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने, समय पर लाभुकों निर्धारित मात्रा में राशन देने का निर्देश दिया. उन्होंने अयोग्य कार्डधारियों को स्वत: अपना कार्ड जिला में सरेंडर करने की बात कही, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण किया गया. मौके पर अब्दुल्लाह अंसारी, पंकज कुमार यादव, नरेश रजक, रोहित जायसवाल, सुबोध सिंह, रीमा रंजन समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है