चतरा पुलिस की छापेमारी, 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा के दिनेश्वर दांगी के घर व बोलेरो मे रखे 43 पेटी में बंद 500 एमएल के 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया.

By Prabhat Khabar | March 7, 2022 1:44 PM

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा के दिनेश्वर दांगी के घर व बोलेरो मे रखे 43 पेटी में बंद 500 एमएल के 1032 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया. साथ ही दिनेश्वर दांगी को गिरफ्तार किया गया. उसका बोलेरो वाहन (जेएच 10 एम 6822), पांच जार, खाली बोतल 500 एमएल के 50 बोतल, मैकडोल लिखा हुआ स्टीकर 400, ब्लू रंग का एक बड़ा ड्रम व एक मोबाइल जब्त किया गया.

यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश्वर के घर में मिनी शराब फैक्ट्री चलता है. वहां से शराब तैयार कर बिहार भेजा जाता है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया.

टीम दिनेश्वर के घर जाकर घर व गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान शराब बरामद की गयी. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थाना कांड संख्या 67/22 धारा 420/467/468/272/273 आइपीसी एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने आगे बताया कि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई बीना कुमारी, एएसआइ शशिकांत ठाकुर, दुखीराम महतो, अरुणदत्त शर्मा, लालू लकड़ा व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version