चतरा लोकसभा सीट पर लगातार दो बार जीते भाजपा के सुनील कुमार सिंह, 2024 में कटा पत्ता

चतरा लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से लगातार भाजपा के सुनील कुमार सिंह जीतते रहे हैं. 2024 में पार्टी ने प्रत्याशी बदला और कालीचरण सिंह को टिकट दिया.

By Mithilesh Jha | May 27, 2024 5:14 PM

Chatra Lok Sabha Election: झारखंड की चतरा लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पिछले 3 चुनावों में 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की. सुनील कुमार सिंह ने लगातार दो बार यहां भगवा लहराया.

चतरा लोकसभा सीट पर 2009 में भाजपा ने नहीं उतारा प्रत्याशी

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 41.5 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 57.03 फीसदी हो गया. इसके पहले वर्ष 2009 में आम चुनाव में चतरा लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इंद्र सिंह नामधारी ने जीत दर्ज की थी. इस साल भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं दिया था.

2024 के आम चुनाव में भाजपा ने काट दिया सुनील सिंह का टिकट

वर्ष 2024 में बीजेपी ने सुनील कुमार सिंह का टिकट काट दिया. इस बार पार्टी ने कालीचरण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने कृष्णानंद त्रिपाठी (केएन त्रिपाठी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दिग्गज राजनेता नागमणि को मैदान में उतारा.

चतरा, लातेहार और पलामू के वोटर चुनते हैं चतरा का सांसद

चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभाएं आती हैं- चतरा, लातेहार, मनिका, पांकी और सिमरिया. चतरा की आबादी 26,14,220 है. चतरा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16,87,227 है. 3,96,731 घरों वाले चतरा जिले की 95 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. 5 फीसदी आबादी ही शहरी क्षेत्र में है. चतरा, लातेहार और पलामू जिले के लोग इस लोकसभा का सांसद चुनते हैं.

चतरा लोकसभा के किस विधानसभा में कितने वोटर

चतरा लोकसभा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 3,74,467 मतदाता हैं, जिसमें 1,92,773 पुरुष और 1,81,694 महिला हैं. चतरा विधानसभा क्षेत्र में 4,24,905 मतदाताओं में 2,17,080 पुरुष और 2,07,823 महिला एवं 2 थर्ड जेंडर वोटर थे. मनिका में 2,59,652 मतदाताओं में 1,30,306 पुरुष और 1,29,346 महिला वोटर थे. लातेहार में 3,06,202 मतदाता हैं, जिसमें 1,54,993 पुरुष और 1,51,209 महिला मतदाता थीं.

चतरा में 29.24 फीसदी एससी और 19.39 फीसदी एसटी आबादी

चतरा की सामाजिक संरचना की बात करें, तो यहां 28.24 प्रतिशत अनुसूचित जाति (एससी), 19.39 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 52.37 फीसदी सामान्य एवं अन्य जाति के लोग रहते हैं.

चतरा लोकसभा सीट पर लगातार दो बार जीते भाजपा के सुनील कुमार सिंह, 2024 में कटा पत्ता 2

सबसे ज्यादा 83 फीसदी हिंदू रहते हैं चतरा जिले में

धार्मिक आधार पर देखें, तो चतरा में सबसे ज्यादा 83 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुस्लिम हैं, जिनकी आबादी 13 फीसदी है. इस जिले में ईसाई और अन्य धर्म के 2-2 फीसदी लोग निवास करते हैं.

चतरा की साक्षरता दर 52.26 फीसदी

चतरा की साक्षरता दर की बात करें, तो यहां 60 फीसदी लोग साक्षर हैं. 52.26 फीसदी पुरुष और 47.74 फीसदी महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं. वहीं, चतरा का लिंगानुपात 914 है.

2019 के आम चुनाव में चतरा लोकसभा सीट का हाल

वर्ष 2019 के आम चुनाव में कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी के सुनील कुमार सिंह, कांग्रेस के मनोज कुमार यादव और राजद के सुभाष प्रसाद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. इस चुनाव में बीजेपी को भारी मतों से जीत मिली थी. बीजेपी के खाते में कुल 5,88,77 वोट मिले थे. कांग्रेस के मनोज कुमार यादव को 1,55,206 वोट मिले. राजद के सुभाष प्रसाद यादव को सिर्फ 83,425 वोट ही मिले. इस चुनाव में चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 14,25,218 मतदाता थे. 1,899 मतदान केंद्रों पर 64.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 के आम चुनाव में चतरा लोकसभा सीट का हाल

वर्ष 2014 के आम चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के सुनील सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज साहू को बड़े अंतर से पराजित कर दिया था. इस चुनाव में सुनील कुमार सिंह को 2‌,95,862 वोट मिले थे, जबकि धीरज साहू को 1,17,836 वोट मिले थे. उस समय इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 13,12,562 मतदाता थे. 1,499 मतदान केंद्रों पर 54.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.

2009 के आम चुनाव में चतरा लोकसभा सीट का हाल

वर्ष 2009 के आम चुनाव में चतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इंद्र सिंह नामधारी ने जीत दर्ज की थी. उस समय कुल 10,37,665 मतदाता लोकसभा क्षेत्र में थे. इनमें से 45.67 फीसदी मतदाताओं ने 1,413 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
कालीचरण सिंहभारतीय जनता पार्टी
कृष्णानंद त्रिपाठीकांग्रेस
नागमणिबहुजन समाज पार्टी
अर्जुन कुमारभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
करमलाल उरांवपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
कामदेव दिहो राणाराष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी
दर्शन गंझूझारखंड पार्टी
दुलेश्वर सावभारतीय जवान किसान पार्टी
बिमल लकड़ाआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
महेश बांदोबहुजन मुक्ति पार्टी
लव कुमार पंडितभागीदारी पार्टी (पी)
संजय कुमार स्नेहीलोकहित अधिकार पार्टी (पी)
सुमित कुमार यादवसमता पार्टी
मो अबुजार खाननिर्दलीय
डॉ अभिषेक कुमार सिंहनिर्दलीय
अमित कुमार सिंहनिर्दलीय
अरुण प्रजापतिनिर्दलीय
चंदन कुमारनिर्दलीय
दीपक कुमार गुप्तानिर्दलीय
योगेश कुमार सिंहनिर्दलीय
विक्रांत कुमार सिंहनिर्दलीय
श्रीराम सिंहनिर्दलीय

चतरा लोकसभा सीट पर लगातार घटता गया कांग्रेस का जनाधार

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पाएंगे कि पिछले 3 लोकसभा चुनावों में चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार घटता गया है. वर्ष 2009 में कांग्रेस को 19.44 फीसदी वोट मिले थे. वर्ष 2014 में उसका मत प्रतिशत घटकर 16.53 प्रतिशत और वर्ष 2019 में 16.22 प्रतिशत रह गया. वहीं, भाजपा के मत प्रतिशत में उछाल आया है. वर्ष 2014 में उसे 41.50 फीसदी वोट मिले थे, जबकि वर्ष 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 57.03 फीसदी हो गया. (इनपुट : आशीष श्रीवास्तव)

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: चतरा लोकसभा क्षेत्र के लातेहार में चिलचिलाती धूप पर भारी दिख रहा लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह

Next Article

Exit mobile version