profilePicture

बीडीओ ने योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड सभागार में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कनीय अभियंता के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | June 23, 2025 7:25 PM
an image

सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड सभागार में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कनीय अभियंता के साथ बैठक की. बैठक में आवास योजना के सेल्फ सर्वेक्षण की स्थिति, सर्वेक्षण प्रमाण पत्र,श्रेणी सी रिपोर्ट, अबुआ और पीएमजीवाई में गलत जियो टैग,अबुआ आवास में किश्तों के भुगतान के 60 दिन बाद भी लंबित रहने, पीएमएवाइजी में सबानो और जिरवाखुर्द पंचायत में पंजीकरण के लिए दस्तावेज लंबित रहने, आधार सीडिंग, पंचायतों के द्वारा आधार संग्रह,पीएमइवाजी/अबुआ आवास लाभार्थियों कि अभिशरण की स्थिति समेत अन्य की समीक्षा की. प्रखंड में संचालित योजनाओं मे तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने एदला पंचायत के सांस्कृतिक भवन का मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिया. सबानो मुखिया व पंचायत सेवक को बेलगड्डा इचाक कला गांव स्थित निरंजना नदी उद्गम स्थल के संरक्षण के लिए कमेटी का गठन करने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version