बरवाडीह ने पत्रकार पुलिस टीम को दो विकेट से हराया

बरवाडीह ने पत्रकार पुलिस टीम को दो विकेट से हराया

By Akarsh Aniket | December 7, 2025 10:08 PM

पत्थलगड्डा. स्व उमाकांत पाठक खेल मैदान में आयोजित शहीद जयमंगल पांडेय शाहिद नादिर अली क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस पत्रकार बनाम बरवाडीह क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पुलिस पत्रकार टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 138 रन बनायी. खिलाड़ी प्रकाश प्रजापति ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाये. जिसके बाद जवाबी पारी खेलते हुए बरवाडीह की टीम ने अंतिम ओवर में दो विकेट से मैच जीत लिया. बरवाडीह की ओर से राहुल कुमार सबसे अधिक 67 रन बनाये. पुलिस पत्रकार टीम की कप्तानी थाना प्रभारी राकेश कुमार व बरवाडीह टीम की कप्तानी पिंटू साव कर रहे थे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, एसआइ विकास कुमार, विजय कुमार यादव, घनश्याम कुमार, लालन कुमार, शक्ति दास, पत्रकार श्रीकांत राणा, बिशु कुमार, अभिषेक सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है