पोस्ता की खेती पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

जिले में पोस्ता (अफीम) की खेती की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है.

By ANUJ SINGH | September 11, 2025 8:12 PM

चतरा. जिले में पोस्ता (अफीम) की खेती की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचकर लोगों को पोस्ता की खेती नहीं करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही इससे होनेवाले नुकसान व कानूनी कार्रवाई की जानकारी दे रहे हैं. जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिले के सदर थाना, जोरी वशिष्ठ नगर, राजपुर, लावालौंग, कुंदा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अफीम की जगह वैकल्पिक व लाभकारी फसल दलहन, तिलहन व अन्य व्यवसायिक फसलों को लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके और समाज नशामुक्त हो. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.वहीं जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी पुलिस पदाधिकारी व जवान छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहे हैं. बच्चों को सड़क सुरक्षा, यौन उत्पीड़न, डायन प्रथा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम समेत अन्य जानकारी दी जा रही है. साथ ही डायल 112, डायल 108 व डायल 1930 की विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है