असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
चतरा़ सदर थाना परिसर में बुधवार को करमा पूजा व ईद-मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी विपिन कुमार ने किया. इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्य व दोनों समुदाय के लोगों ने दोनों त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया. थाना प्रभारी ने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर पर्व मनाने की अपील की. कहा कि किसी भी प्रकार के डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही. वहीं करमा की डाली विजर्सन करने में सावधानी बरतने की अपील की. बता दे कि शहर में अव्वल मुहल्ला द्वारा ईद-मिलाद-उन्नबी का जुलूस निकाला जायेगा. इसके अलावा थाना क्षेत्र के जांगी, फरेंदी व अन्य जगहो पर जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर एसआई अनुरंजन कुजूर, एएसआइ सुनील कुमार, सैय्यद सदरूद्दीन, अभिषेक केशरी, मो आफताब समेत कई उपस्थित थे. सिमरिया. ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह ने किया. बैठक में त्योहार को शांति व भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही हुडदंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य देवनंदन साहू, मुखिया नरेश साहू, सलीम अख्तर, मो अख्तर हुसैन, मो इदरीश, इब्राहिम अंसारी, मो मुजाहिद अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे. हंटरगंज. थाना परिसर में बुधवार को ईद मिलादुन्नबी व करमा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर सनोज चौधरी व संचालन थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया. इस दौरान ईद मिलाद उन नबी पर निकलने वाले जुलूस की जानकारी ली गयी. साथ ही निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही गयी. मौके पर एसआइ भोला साह, वीर बहादुर सिंह. एएसआइ संजय सिंह, अजय महतो, अरुण चौरसिया, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, दिलीप दास, मो मसीर आलम, देव कुमार पासवान, सत्येंद्र सिंह, मो इदरीश अंसारी, रोशन कुमार, ललन सिंह, वकील खान, भोला यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव के अलावा कई उपस्थित थे. जोरी. वशिष्ठ नगर थाना परिसर में बुधवार को ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी व संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने किया. मौके पर पदाधिकारियों ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से एक दूसरे के त्योहार में सहयोग व आपसी वैमनस्यता को भूलकर सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. मौके पर उप प्रमुख राहुल गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि रामरतन साहू, पोषण कुमार, नरेश प्रसाद यादव, संतोष कुमार भारती, मोहम्मद आरिफ, सोनू भारती, उज्जवल चौधरी, मोहम्मद नेसार, रौनक सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे. प्रतापपुर. थाना परिसर में बुधवार को करमा पूजा व ईद मिलाद उन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार व संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने किया. दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस निरीक्षक ने निर्धारित रास्ते ही ईद मिलाद उन्नबी का जुलूस निकालने की बात कही. डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मौके पर एएसआइ जयकुमार सिंह, श्री राम, मिस्टर आलम, खुर्शीद खान, फिरोज खान, मुकेश कुमार, प्रदीप यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मयूरहंड. करमा पर्व व ईद मिलाद उन्नबी त्योहार को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसआइ शिवदोय तिर्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों से दोनों त्योहार शांतिपूर्वक माहौल में मनाने का निर्णय लिया. मौके पर रामसेवक यादव, मनोज यादव, सुरेंद्र भारती, मनोज राणा, मनीर आज़ाद, मुबारक अंसारी, जमील अख्तर, रविश सिंह, रामटहल चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. थाना परिसर में बुधवार को करमा पूजा व ईद मिलाद उन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ उदल राम व संचालन थाना प्रभारी राकेश कुमार ने किया. बैठक में दोनो त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान शराब व अन्य नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. थाना प्रभारी ने करम डाल विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने की बात कही. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, मुखिया नीतू देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी,राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत दांगी, विरोचन गिरी, विकास यादव, मौलाना महफूज रहमान समेत कई उपस्थित थे. गिद्धौर. थाना परिसर में करमा पूजा व ईद मिलाद उन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व संचालन थाना प्रभारी शिवा यादव ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दोनों त्योहार भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पर्व के दौरान शराब व अन्य नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने की बात कही गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव आभा ओझा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
