नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप, थाना में दिया आवेदन

थाना में आवेदन देकर की शिकायत

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:14 PM

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिये जाने की शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि 20 मई को बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र के लटार गांव निवासी झकसु भारती बोलेरो से गांव आया और मेरी 15 वर्षीया पुत्री को शादी का झांसा दिया. बहला फुसला कर उसे अपने साथ लेकर चला गया. उसके घर जाकर अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस झकसु भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अपहरण करने का आरोपी झकसु भारती रिश्ता में लड़की का मौसा लगता है. सूत्रों के अनुसार, झकसु मानव तस्करी भी करता है.

आठ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

टंडवा. बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. कनीय अभियंता अनिल साव ने इन लाेगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तेलियाडीह निवासी विनोद साव पर 24476 रुपये का बकाया व 7308 रुपये का जुर्माना, वीरेंद्र यादव पर 7308 रुपये का जुर्माना लगाया है. सेरनदाग के सुरेंद्र साहू पर 21924 रुपये का बकाया, टंडवा के बढ़न नायक पर 7308 रुपये जुर्माना , टंडवा नीम चौक निवासी बाबू साव पर 42446 रुपये बकाया व 7308 रुपये का जुर्माना, विनोद मालाकार पर 46603 रुपये बकाया व 7308 रुपये जुर्माना, किरण पासवान पर 32874 रुपये बकाया व 7308 रुपये का जुर्माना, तिरथनाथ साहू पर 75483 रुपये का बकाया व 5292 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बताया कि लाइन काटे जाने के बाद भी ये लोग टोका लगा कर बिजली जला रहे थे. छापामारी टीम में कनीय अभियंता के अलावा कुशल श्रमिक छेदी महतो, ईश्वर कुमार प्रजापति, संतोष प्रजापति,अजय कुमार चौधरी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version