.अभाविप का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन
इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार की शाम अभाविप का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का समापन हुआ.
चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार की शाम अभाविप का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का समापन हुआ. परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष मांडवी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड के महानायक ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. वह 25 वर्ष की उम्र में जीवन की सार्थकता को अपनी क्रिया-कलापों में सिद्ध किया. उन्होंने जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ धर्मांतरण के विरुद्ध जंग लड़ा था. यह उनकी कार्य कुशलता के आधार हैं. क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि सदस्यता विद्यार्थी परिषद का आधार है. इस बार सदस्यता चार फेज में होगी. शिक्षक, प्लस टू स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में होगा. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे, प्रदेश अध्यक्ष मौसमी पाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
