चहारदीवारी को तोड़ सड़क पर लपटा ट्रक, कार समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त

कोयला लदा ट्रक (जेएच-02एएक्स 8013) अनियंत्रित होकर चहारदीवारी को तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 8:45 PM

सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ स्थित बानासाड़ी गांव में सोमवार की रात एक कोयला लदा ट्रक (जेएच-02एएक्स 8013) अनियंत्रित होकर चहारदीवारी को तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया. इससे ट्रक पर लदा कोयला सड़क पर बिखर गया. हालांकि चालक बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने चालक बिजुपाड़ा गांव निवासी संतोष गोप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घर व चहारदीवारी सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर राम व उनका भतीजा बजरंगी राम का है. घटना में शिक्षक के मुख्य दरवाजा का गेट टूट गया. इस हादसे में आंगन में खड़ी दो बाइक व एक कार समेत अन्य समान दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर, सूचना मिलने पर वाहन मालिक पहुंचा और घर मालिक से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व मुखिया करम साहू की उपस्थिति में वाहन मालिक व घर के मालिक के साथ हुए नुकसान का आकलन किया गया. दोनों की बीच समझौता हुआ. वाहन मालिक ने चहारदीवारी, गेट, वाहन, ईंट आदि की राशि दी. ट्रक आम्रपाली से कोयला लेकर हजारीबाग की ओर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि वाहन की गति तेज होने के कारण दुर्घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है