महोत्सव के माध्यम से पर्यटन उद्योग को करना है विकसित

सांसद सुनील सिंह ने राजकीय इटखोरी महोत्सव समारोह स्थल का किया निरीक्षण इटखोरी : सांसद सुनील सिंह ने सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव के समारोह स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य समारोह स्थल समेत कई स्थलों को देखा. महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि महोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2017 2:02 AM
सांसद सुनील सिंह ने राजकीय इटखोरी महोत्सव समारोह स्थल का किया निरीक्षण
इटखोरी : सांसद सुनील सिंह ने सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव के समारोह स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य समारोह स्थल समेत कई स्थलों को देखा. महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव दिये.
उन्होंने कहा कि महोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नहीं है, इसके माध्यम से चतरा जिले के पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करना है. देश-विदेश के लोग यहां आये, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो. यह क्षेत्र पर्यटन उद्योग के रूप में विकसित हो, यही हमारा प्रयास है. कला-संस्कृति का भी विस्तार हो. मौके पर सुजीत भारती, डॉ मृत्युंजय सिंह, उपप्रमुख संतोष साव, मनोज सिंह, रतन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुनील जैन, रामदहिन सिंह, टुन्नी सिंह, सुरेश सिंह, सुनील राय समेत कई लोग मौजूद थे.
रंगाई-पुताई का काम पूरा: राजकीय इटखोरी महोत्सव में अब पांच दिन बच रह गये हैं. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. मंदिर परिसर के सभी भवनों की रंगाई का काम पूरा हो गया है. मंदिर परिसर का मुख्य प्रवेश द्वारा आकर्षक लग रहा है.
मंच का निर्माण शुरू: समारोह स्थल की घेराबंदी व मंच का सामान पहुंच चुका है. स्थल के घेराबंदी का काम शुरू हो गया है. रांची से यहां कारीगर पहुंच चुके हैं.
मयूरहंड पथ में मोरम भर करें मरम्मत: सांसद ने इटखोरी-मयूरहंड पथ की मरम्मत के लिए मंत्री से बात की. उन्होंने महोत्सव से पहले पथ को मोरम भर कर मरम्मत करने को कहा.
दीना बाबा के आश्रम पहुंचे: सांसद सुनील सिंह स्व दीनाबाबा के आश्रम पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, देव कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार, रसिक सिंह, कौशल सिंह, दुलार हजाम
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version