चतरा के 700 होनहारों का हुआ भव्य सम्मान

विकास भवन स्थित डीएमएफटी हॉल में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 22, 2025 8:14 PM

चतरा. विकास भवन स्थित डीएमएफटी हॉल में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया. यहां करीब 700 होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी समेत कई उपस्थित थे. समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलित की गयी. अतिथियों का बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एक-एक कर बच्चे मंच पर आते गये. सम्मान पाकर बच्चे फूले नहीं समा रहे थे. इस दौरान जैक मैट्रिक, इंटर, सीबीएसइ मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. सम्मान पाकर बच्चे गदगद थे. उनके साथ आये अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिका भी गौरवांवित महसूस कर रहे थे. जो बच्चे समारोह में नहीं आ पाये, उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों ने कहा कि यह सम्मान आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा. मौके पर गोल इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि मुकेश उरांव, मानव रचना यूनिवर्सिटी के जोनल हेड अभिषेक राय, आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी के रंजीत कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन फजल रहमान ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ दीनबंधु, अभिमन्यु कुमार, रवि कुमार, मो तसलीम, अभिमन्यु सिंह, मो काशिफ इकबाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सीताराम यादव, विहारी कुमार, पिंटू राणा, अरविंद ठाकुर, घनश्याम दास शामिल थे.

स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करें, मिलेगी सफलता: डीसी

डीसी कीर्तिश्री जी ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. चतरा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों ने इस बार की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बच्चों को अपने अभिभावकों का रिस्पेक्ट करने की बात कही. कहा कि बच्चों की सफलता पर अभिभावक की ही मेहनत होती है. उन्होंने अभिभावकों को भी लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. आगे भी परफॉर्मेंस अच्छा रहे, इसके लिए निरंतर पढ़ाई करने की बात कही. लक्ष्य निर्धारित कर स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में ही मैने यूपीएससी करने का संकल्प लिया था. जब मैं नौवीं कक्षा में थी, तो स्कूल में एक कार्यक्रम हुआ था. उस कार्यक्रम में यूपीएससी सफल विद्यार्थी आये थे. उन्हीं को देख यूपीएससी करने का मन बनाया और सफलता पायी. बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझें. इंज्वाइ के साथ अध्ययन करें.

पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूरी: एसपी

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रभात खबर का यह पहल अच्छी है. सम्मान से बच्चों को मोटिवेशन मिलता है. यहां के बच्चे कम संसाधन में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार सीखना बहुत जरूरी है. आज के बच्चे पढ़ाई तो कर रहे हैं, लेकिन संस्कार भूलते चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने भी सरकारी विद्यालय से पढ़ाई की. अपने अनुभव को साझा कर बच्चों को मोटिवेट किये. उन्होंने समारोह में उपस्थित बच्चों को नशा से दूरी बनाकर शिक्षा को आगे बढ़ाने की बात कही. अगर कोई बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए काउंसेलिंग चाहते हैं, तो बेहिचक कार्यालय व आवास में आ सकते है. 10वीं व 12वीं के बाद चुनौती होती हैं, लेकिन इन्हीं चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना है. उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब तरक्की करें और चतरा समेत राज्य व देश का नाम रौशन करें.

कठिन परिश्रम से पाया जा सकता है लक्ष्य : सत्यानंद भोगता

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. चतरा में शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास हो रहा है. यहां के बच्चे सरकारी सेवक बनकर देश व राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इसी भीड़ से एक दिन कोई आइएएस तो कोई आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर तो कोई नेता, अभिनेता निकल कर सामने आयेंगे.

चुनौतियों का सामना कर लक्ष्य प्राप्त करें: बिरजू तिवारी

जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि चतरा का भाग्य व भविष्य बच्चो पर ही निर्भर करता है. प्रतिभा हैं, तभी बच्चे यहां आये है. चतरा नक्सल मुक्त की ओर है. किशोर व युवाओं में तेजी से नशा बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है. यहां उपस्थित बच्चे संकल्प लें कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूक अपने घर से शुरू करेंगे और समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक करेंगे. मजबूत समाज बनाने में आपकी अहम भूमिका है. जिले में धीरे-धीरे शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने बच्चो को चुनौतियों का सामना करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही. खासकर जिले की बेटियां आगे बढ़ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है