चतरा : टीएसपीसी के कब्जे में माओवादी

कुंदा (चतरा). क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के प्लाटून सेक्शन कमांडर अजय कुमार भारती उर्फ चिंटु को अपने कब्जे में ले लिया है. उसके पास से एक एसएलआर व 250 जिंदा कारतूस जब्त कर लिया है. टीएसपीसी ने घटना के 20 दिनों बाद अजय कुमार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2015 5:21 AM

कुंदा (चतरा). क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के प्लाटून सेक्शन कमांडर अजय कुमार भारती उर्फ चिंटु को अपने कब्जे में ले लिया है. उसके पास से एक एसएलआर व 250 जिंदा कारतूस जब्त कर लिया है. टीएसपीसी ने घटना के 20 दिनों बाद अजय कुमार को मीडिया के सामने लया. बताया कि अजय माओवादी मनोहर जी दस्ता का सदस्य था़ उसे नौडीहा थाना क्षेत्र के रिसियपा गांव से पकड़ा गया है़

चार घंटे चली थी मुठभेड़ : टीएसपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि ग्रामीणों का विवाद सुलझाने वे लोग रिसियापा गांव गये. वहां माओवादियों ने उनलोगों पर फायरिंग शुरू कर दी़ दोनों ओर से चार घंटे तक फायरिंग होती रही़ अन्य माओवादी भाग खड़े हुए़ उसी दौरान अजय कुमार भारती ने आत्मसमर्पण किया़ मुठभेड़ में दो माओवादी घायल भी हुए थ़े

उसने कहा कि माओवादियों ने लकड़मंदा में निदरेष ग्रामीण रविंद्र गंझू को टीएसपीसी समर्थक व पुलिस दलाल बता कर हत्या कर दी थी़ आत्मसमर्पण करनेवाला अजय ने भी कहा कि माओवादी सिर्फ हत्या की राजनीति करते हैं

Next Article

Exit mobile version