डीसी से न्याय की गुहार लगायी

चतरा. सिमरिया प्रखंड के सेरेनदाग पिपराडीह निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने डीसी से नवादा गांव के कुछ लोगों पर जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि दो एकड़ 28 डिसमिल जमीन पर 75 वर्ष से खेती करते आ रहे हैं़ हुकूमनामा व रसीद भी उसके पास है़ उन्होंने बताया कि नवादा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2014 4:00 PM

चतरा. सिमरिया प्रखंड के सेरेनदाग पिपराडीह निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने डीसी से नवादा गांव के कुछ लोगों पर जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि दो एकड़ 28 डिसमिल जमीन पर 75 वर्ष से खेती करते आ रहे हैं़ हुकूमनामा व रसीद भी उसके पास है़ उन्होंने बताया कि नवादा के शिवकुमार बैठा व अशोक बैठा जबरन उस जमीन को अपनी जमीन बता रहा है़ जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है. इसको लेकर कई बार अंचल कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन सीओ व कर्मचारी अंबिका रजक ने जांच करने के बजाय मामले को उलझा कर रख दिया है़ उन्होंने डीसी से न्याय की गुहार लगायी है़

Next Article

Exit mobile version