बहुत जल्द पकड़े जायेंगे लुटेरे: एसडीपीओ
हंटरगंज : मंगलवार को सिमरिया एसडीपीओ सौरभ व चतरा एसडीपीओ वरुण रजक गोसाइडीह स्थित बीओआइ शाखा पहुंच कर बैंक कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की. इससे पूरा दिन बैंक का कामकाज ठप रहा. पुलिस बैंक के पास स्थित सभी दुकानदारों से भी तस्वीर दिखा कर लुटेरों की पहचान से संबंधित पूछताछ की.... उक्त बैंक […]
हंटरगंज : मंगलवार को सिमरिया एसडीपीओ सौरभ व चतरा एसडीपीओ वरुण रजक गोसाइडीह स्थित बीओआइ शाखा पहुंच कर बैंक कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की. इससे पूरा दिन बैंक का कामकाज ठप रहा. पुलिस बैंक के पास स्थित सभी दुकानदारों से भी तस्वीर दिखा कर लुटेरों की पहचान से संबंधित पूछताछ की.
उक्त बैंक से 23 लाख रुपये की लूटकांड का पर्दाफाश कर लुटेरों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज प्रखंड में अधिकांश घटना बिहार के अपराधियों द्वारा की जाती रही है. कई लूट के खुलासे में पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा हैं. उसमें अधिकांश बिहार के अपराधी शामिल हैं.
1997 में डुमरी स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 98 हजार रुपये की लूट हुई थी. घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें सभी बिहार के थे. प्रखंड के लोगों का कहना है कि झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित होने से बिहार के अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग जाते है. बिहार के अपराधियों की सांठगांठ स्थानीय अपराधियों से रहती है. लूटपाट के अलावा अफीम तस्करी जैसी घटना को भी अंजाम देते है.
बिहार के अपराधियों को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा घूमते हुए देखा जाता है. प्रखंड के अधिकांश बैंकों की सुरक्षा निहत्थे चौकीदार के भरोसे होती है. पुलिस एक-एक बिंदुओं की जांच कर रही है. एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि लूटकांड से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बहुत जल्द लुटेरे पकड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि गया, शेरघाटी व डोभी पुलिस के सहयोग से लुटेरों की पहचान को लेकर छापेमारी की जा रही है.
