जमीन का पर्चा को रद्द करने की मांग, प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोग

मयूरहंड : बांसडीह के काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही शहीद शक्ति सिंह की पत्नी खुशबू देवी को बांसडीह में दो एकड़ गैरमजरूआ जमीन का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 2:07 AM

मयूरहंड : बांसडीह के काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही शहीद शक्ति सिंह की पत्नी खुशबू देवी को बांसडीह में दो एकड़ गैरमजरूआ जमीन का दिया गया पर्चा को निरस्त करने की मांग की.

उक्त सभी ग्रामीणों का कहना है कि गांव की खास परती कदीम गैरमजरूआ जमीन (खाता संख्या 20, प्लाट संख्या 70, रकबा दो एकड़) को अंबातरी के शहीद शक्ति सिंह की पत्नी को पर्चा दे दिया गया है. पर्चा नौ जुलाई को दिया गया है. गांव में उक्त जमीन के अलावे कहीं गैरमजरूआ जमीन नहीं है. उक्त जमीन परिसर में विद्यालय संचालित है. जहां विद्यालय के बच्चे खेलते है. मुहर्रम को लेकर ताजिया मेला का आयोजन व अन्य सार्वजनिक कार्य किया जाता है. मौके पर पंचायत के मुखिया भोला प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version