चतरा : दो टीएसपीसी उग्रवादी डाढा बाजार से गिरफ्तार

चतरा : दोनों संगठन विस्तार को लेकर सेल, बेदाग, बैरियों आदि क्षेत्र में जा रहे थे सदर पुलिस रविवार कि शाम टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्य क्रमश: संदीप यादव व छोटू गंझू को डाढा बाजार से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों संगठन विस्तार को लेकर सेल ,बेदाग, बैरियों आदि क्षेत्र में जा रहे थे. सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 8:52 AM

चतरा : दोनों संगठन विस्तार को लेकर सेल, बेदाग, बैरियों आदि क्षेत्र में जा रहे थे सदर पुलिस रविवार कि शाम टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्य क्रमश: संदीप यादव व छोटू गंझू को डाढा बाजार से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों संगठन विस्तार को लेकर सेल ,बेदाग, बैरियों आदि क्षेत्र में जा रहे थे. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल, अवर निरीक्षक अंकित झा, सेट व जिला बल के जवानों ने बाजार में उन्हें धर दबोचा. थाना प्रभारी ने बताया कि एक और उग्रवादी भागने में सफल हुआ. उक्त दोनों के पास से पांच मोबाइल फोन, चाकू, वर्दी, पर्चा आदि बरामद किया गया है. पुलिस उक्त दोनों से पूछताछ कर रही है.