जालसाजी के शिकार लोगों ने की कार्रवाई की मांग

चतरा : जलसाजी के शिकार हुए वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर जलसाजी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि 12 जून को हैदराबाद की एक फाइनेंशियल कंपनी का अधिकारी बताकर शून्य प्रतिशत में लोन दिलाने का झांशा देकर उनके खाता से लाखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 1:16 AM

चतरा : जलसाजी के शिकार हुए वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर जलसाजी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि 12 जून को हैदराबाद की एक फाइनेंशियल कंपनी का अधिकारी बताकर शून्य प्रतिशत में लोन दिलाने का झांशा देकर उनके खाता से लाखों रुपया उड़ा लिया.

ठगी के शिकार हुई महिला बबिता देवी, सुनीता देवी, मानमती देवी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से बचत कर बैंक में पैसा जमा किया था, लेकिन उन्हें झांसा देकर गाढ़ी की कमाई लूट कर ले गये. एसपी ने मामले की जांच करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया हैं. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि लोन दिलाने के लिए कोई व्यक्ति आपके गांव आता हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पूरी सत्यापन के बाद ही अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड व खाता संख्या देने की बात कही.