वज्रपात से 12 साल के बच्चे की मौत

बारिश के साथ वज्रपात की घटना में रामकुमार पांडेय के 12 वर्षीय पुत्र शेखर उर्फ सोनटिया की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 7:49 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सलगा गांव में बारिश के साथ वज्रपात की घटना में रामकुमार पांडेय के 12 वर्षीय पुत्र शेखर उर्फ सोनटिया की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शेखर घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान अचानक वज्रपात से बच्चा बेहोश हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है