तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा

इटखोरी : सीओ सह प्रभारी एमओ दिलीप कुमार ने शनिवार को पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीएसओ से की है. जिन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी है उनमें मलकपुर के राजेश्वर यादव, करनी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2018 3:22 AM

इटखोरी : सीओ सह प्रभारी एमओ दिलीप कुमार ने शनिवार को पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीएसओ से की है. जिन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी है उनमें मलकपुर के राजेश्वर यादव, करनी की पम्मी देवी अमन महिला मंडल व जनार्दन कुमार सिंह शामिल हैं. सीओ ने बताया कि राजेश्वर यादव अंत्योदय योजना के लाभुकों को 35 किलो खाद्यान्न की जगह 30 किलो ही दे रहे थे. करनी की पम्मी देवी अमन महिला मंडल भी कम अनाज दे रही थी, जबकि जनार्दन कुमार सिंह बिना खाद्यान्न दिये ही लाभुकों का अंगूठा लगवा कर पॉस मशीन की पर्ची दे रहे थे. सीओ ने कहा की पूर्व में भी कई डीलर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version