खेलकूद से निखरती है विद्यार्थियों की प्रतिभा

चतरा : डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन संस्था के निदेशक एसके लूथरा, मैनेजर एमके सिन्हा, सीओ यामुन रविदास, दमयंती साहा व डॉ इफ्तेखार आलम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीएवी बरही के प्राचार्य डॉ एके सिंह, सरिया के प्राचार्य एके झा, तबसुन परवीन, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 8:41 AM
चतरा : डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन संस्था के निदेशक एसके लूथरा, मैनेजर एमके सिन्हा, सीओ यामुन रविदास, दमयंती साहा व डॉ इफ्तेखार आलम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीएवी बरही के प्राचार्य डॉ एके सिंह, सरिया के प्राचार्य एके झा, तबसुन परवीन, एसबीआइ मुख्य शाखा के मैनेजर एसके श्रीवास्तव व चतरा के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद सहित कई उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. निदेशक श्री लूथरा ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अति आवश्यक है. इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की बात कही. प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को काफी प्रभावित किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में कई मॉडल प्रस्तुत किया. पेंटिंग प्रदर्शनी में कई बेहतरीन चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version