एक दूसरे को बचाने की कोशिश में एक साथ डूब गये तीन भाई

इटखोरी से विजय शर्मा की रिपोर्ट... चतराः चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में एक भाई को बचाने की कोशिश में एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत हो गयी. शुरूआती जानकारी के अनुसार सभी भाई शौच के लिए बाहर गये थे. तालाब में एक भाई का पैर फिसल गया, भाई को बचाने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 1:22 PM

इटखोरी से विजय शर्मा की रिपोर्ट

चतराः चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में एक भाई को बचाने की कोशिश में एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत हो गयी. शुरूआती जानकारी के अनुसार सभी भाई शौच के लिए बाहर गये थे. तालाब में एक भाई का पैर फिसल गया, भाई को बचाने की कोशिश में दोनों भाई बारी- बारी से तालाब में कूद पड़े.

तालाब में पानी इतना गहरा था कि तीनों की मौत हो गयी. तीनों भाई एक दूसरे से मात्र दो साल छोटे थे. सोनु कुमार की उम्र 12 साल , सचिन की 10 और सौरभा 8 साल का था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टर्माटम के लिए चतरा भेजा जायेगा. एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है. पिता का नाम मुंशी रविदास है वह एरिकी गांव के रहने वाले हैं.