CPI Maoist News: झारखंड में भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो नक्सली अरेस्ट

CPI Maoist News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, 2 मैगजीन, 2 वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने का सामग्री जब्त की गयी है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

By Guru Swarup Mishra | August 31, 2025 7:52 PM

CPI Maoist News: चाईबासा, भागीरथी महतो-प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गोरनाम और शिवा बोदरा सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोमरो के जोजोडीह टोला का रहनेवाला है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, 2 मैगजीन, 2 वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने का सामग्री जब्त की है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ का नक्सली वारदात को दे रहा था अंजाम-एसपी


चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन ने 31 अगस्त 2025 को सुबह संयुक्त अभियान के दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत सारंडा के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ का नक्सली झारखंड में 10 वर्षों से रहकर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था और आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा रहा था. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली एरिया कमेटी सदस्य शिवा ओडिशा के राउरकेला जिले के केबोलांग थाना क्षेत्र के बांको गांव में विस्फोट और लूट में शामिल था.

ये भी पढ़ें: IAS डॉ मनीष रंजन: दुनियाभर में पढ़ा जाएगा महिला सशक्तीकरण का झारखंड मॉडल, ADBI की केस सीरीज में पलाश

40 से अधिक केस दर्ज


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा, सोनुवा, टोंटो, छोटानागरा, मुफस्सिल थाना, जेटेया थाना, गुवा एवं जराइकेला थाने में 40 से भी अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं.

महिला नक्सलियों का होता है शारीरिक शोषण


एसपी ने जानकारी दी कि नक्सलियों ने खुलासा किया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश द्वारा महिला दस्ता के सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण किया जाता है. कई महिला सदस्यों का गर्भपात भी करवाया गया है.