Chaibasa News : धान खरीद में पिछड़ा जिला, मात्र 16% खरीद
सरकारी लक्ष्य तीन लाख क्विंटल, हकीकत में खरीद सिर्फ 48,208 क्विंटल
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला इस वर्ष धान खरीद में लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. जिले में धान खरीद के लिए 2024-25 का लक्ष्य 3 लाख क्विंटल था. इस एवज में मात्र 48,208 क्विंटल ही धान की खरीद हो पायी है. जो निर्धारित लक्ष्य का मात्र 16 फीसदी है. राज्य में धान खरीद में पश्चिमी सिंहभूम जिला तीसरे स्थान पर है, जबकि सरायकेला-खरसावां दूसरे स्थान पर है. जिले में पिछले पांच साल से धान खरीद का लक्ष्य लगातार गिर रहा है. इस वर्ष सोनुआ प्रखंड में सबसे अधिक 179 और सदर प्रखंड में सबसे कम 15 किसानों ने धान बेचा है. लगातार पांच वर्षों से लक्ष्य की नहीं हो रही प्राप्ति : धान खरीद के लिए पश्चिमी सिंहभूम के 17 प्रखंडों के 17 लैंपसों से जिले के 925 किसानों काे द्वितीय किस्त व बोनस के साथ 12.52 करोड़ का आवंटन 28 अप्रैल तक किया गया है. वहीं 48.48 लाख रुपये का आवंटन अभी तक नहीं किया गया है. यह राशि जिला में अवशेष के रूप में बच गयी. राज्य सरकार की ओर से जिस तामझाम के साथ धान खरीद के लिए प्रयास किया गया. वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. जिले में पिछले पांच साल में धान खरीद का लक्ष्य लगातार गिर रहा है. वर्ष 2020 -21 में खरीद लिए निर्धारित लक्ष्य 2 लाख क्विंटल की तुलना में मात्र 1 लाख 38 हजार किलो धान की खरीद हुई थी, जो लक्ष्य से आधी रही. इस वर्ष 2025 में यह गिरकर 16% पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
