Chaibasa News : दोहराव व दस्तावेज में विसंगति के कारण 1680 आवेदन हुए अस्वीकृत

चाईबासा. भदई मक्का में 753 व अगहनी धान में 82,673 आवेदन स्वीकृत

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 12:36 AM

चाईबासा. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित अधिसूचित व बीमित फसलों के सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ वर्ष 2025-26 में जिले में भदई मक्का व अगहनी धान फसलों के लिए बीमा का कवरेज अंतर्गत कुल 85,106 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल बीमित रकबा 51,732.42 हेक्टेयर है. भदई मक्का में कुल 871 आवेदन व अगहनी धान में 84,235 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में बताया गया कि क्वालिटी चेकिंग के पश्चात भदई मक्का में कुल 753 आवेदन व अगहनी धान में 82,673 आवेदन को स्वीकृत किया गया व 1680 आवेदन को दोहराव व दस्तावेजों में विसंगति के कारण अस्वीकृत किये गये. बैठक में कुल 83426 आवेदन, जिसका बीमित रकबा 48514.24 हेक्टेयर है.

समन्वय स्थापित कर खराब फसलों का आकलन कर तैयार करें प्रतिवेदन

बैठक में उपायुक्त द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में बीमित फसल क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी को संलग्न बीमा एजेंसी से समन्वय स्थापित कर खराब फसलों का आकलन प्रतिवेदन तैयार करते हुए संबंधित फसल के हकदारों को एक माह के भीतर बीमा का लाभ प्रदान करने के लिए समुचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा मोंथा चक्रवात की वजह से टोल फ्री नंबर- 14447 पर फसल बर्बादी की सूचना देने व आवेदन करने वाले 73 किसानों को भी फसल बीमा के तहत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, एचडीएफसी-ईआरजीओ के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है