शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिक्षा मंत्री ने मांगी मन्नत

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को दिशोम गुरु सांसद शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की मन्नत मांगी. जगरनाथ महतो ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बाका आदिवासियों के धर्मस्थल कुड़ी बुरु सरना धोरोमगढ़ में पूजा-अर्चना कर मत्था टेक मन्नत मांगी. धोरोमगढ़ के पुजारी नायके दुर्गा किस्कू ने 51 नारियल व 11 बकरा बलि देने की गछती की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 11:14 AM

ऊपरघाट (बोकारो) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को दिशोम गुरु सांसद शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की मन्नत मांगी. जगरनाथ महतो ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बाका आदिवासियों के धर्मस्थल कुड़ी बुरु सरना धोरोमगढ़ में पूजा-अर्चना कर मत्था टेक मन्नत मांगी. धोरोमगढ़ के पुजारी नायके दुर्गा किस्कू ने 51 नारियल व 11 बकरा बलि देने की गछती की.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें आइसीयू वार्ड से रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. 31 अगस्त को उनकी दोबारा कोरोना जांच करायी जायेगी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि गुरुजी बिल्कुल स्वस्थ है. शनिवार को उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की.

बता दें कि गुरुजी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे. गुरुजी को इलाज के रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें यहां से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था.

Posted By : Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version