ठेकेदार की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्के ने उड़ाये 35 हजार रुपये

गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार बैंक मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उचक्के बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे 35000 रुपये और कई जरूरी कागजात ले भागे.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 12:13 AM

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार बैंक मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उचक्के बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे 35000 रुपये और कई जरूरी कागजात ले भागे. भुक्तभोगी गांधीनगर तीन नंबर हिंदी स्टेप कॉलोनी निवासी संवेदक भास्कर सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक जेएच 09व 7270 को बैंक के सामने एक दुकान के पास खड़ा कर पंजाब नेशनल बैंक में किसी कार्य से गये थे. पांच मिनट बाद आये तो देखा मोटरसाइकिल की डिक्की टूटी हुई है. पॉलिथीन में रखे 35 हजार रुपये तथा कई महत्वपूर्ण कागजात नहीं हैं. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने पर कुछ भी पता नहीं चला. श्री सिंह ने बताया कि वह एसबीआइ की बोकारो कोलियरी शाखा से 40 हजार रुपये निकाले थे. उन्हें 50 रुपये के नोट के बंडल दिये गये थे, जिस कारण रुपये डिक्की में रखने पड़े. उस पैसे में से पांच हजार रुपये निकाल कर वह पीएनबी में गये थे. जानकारी मिलने पर गांधीनगर थाना के एएसआइ मृत्युंजय सिंह बैंक मोड़ पहुंचे और जांच पड़ताल की. हालांकि उचक्के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने आसपास की दुकानों और बैंकों में लगे सीसीटीवी की जांच की. कई दुकानों के सीसीटीवी या तो खराब थे या बिजली नहीं रहने के कारण बंद थे.

खराब पड़ा है पीएनबी बैंक के ऊपर लगा कैमरा :

पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि बैंक के ऊपर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है, जिसकी सूचना 20 दिन पूर्व अधिकारियों को दी गयी है. पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लगा सीसीटीवी कैमरा सिर्फ बैंक के अंदर की गतिविधियों को ही कैद कर पा रहा था. लोगों ने कहा कि इतने व्यस्ततम बाजार के मुख्य चौक पर सीसीटीवी का नहीं होना बहुत ही चिंतनीय है. अगर सीसीटीवी होता तो उचक्के को आसानी से पकड़ा जा सकता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version