बीएसएल के प्लांट प्लाजा रोड में लगी दो नयी प्रोसेस वाटर पाइपलाइन

100 ओर 200 डायमीटर के वाटर पाइप लाइन के स्थान पर स्थापित की गयी है

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:51 PM

बोकारो. बीएसएल के प्लांट प्लाजा रोड में शुक्रवार को सीआरएम-I एंड II के इनलेट-02 में 600 एमएम डायमीटर की दो नयी प्रोसेस वाटर पाइप लाइन का उद्घाटन पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण अतिरिक्त प्रभार उपयोगिताएं) ने किया. यह वाटर पाइप लाइन पंप हाउस #02 के लाइन -03 व 05 से अंडरग्राउंड टनल से लेकर सीआरएम-I एंड II के इनलेट तक पुराने 100 ओर 200 डायमीटर के वाटर पाइप लाइन के स्थान पर स्थापित की गयी है. लगभग 250 मीटर लंबाई के 600 एमएम डायमीटर के दो नयी प्रोसेस वाटर पाइप लाइन के परिवर्तन का कार्य जल प्रबंधन विभाग के महा प्रबंधक अनुपम कुमार व गणेश कुमार, सहायक महा प्रबंधक के देख-रेख में संपन्न किया गया. वरीय अधिकारियों ने कार्य करने वाले टीम को बधाई दी. मौके पर जल प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष यतेंद्र सिंह यादव, महाप्रबंधक अनुपम कुमार, अपूर्व विश्वास, कृष्णाशीष भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक संजय खेस, सहायक महा प्रबंधक गणेश कुमार, अभिषेक आनंद, प्रबंधक राजेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version