Bokaro News : कथारा में होगा सीएमडब्ल्यूयू का केंद्रीय सम्मेलन
Bokaro News : कोल माइंस वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक सीसीएल के अरगड्डा में हुई.
एक्टू से संबद्ध कोल माइंस वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को सीसीएल के अरगड्डा में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने की. तय हुआ कि केंद्रीय सम्मेलन का आयोजन 25 व 26 मई को कथारा में किया जायेगा. चार श्रम कोड के खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा 12 फरवरी को आहूत आम हड़ताल को सफल किया जायेगा. इसको लेकर कोयला मजदूरों के बीच अभियान चलाया जायेगा. बैठक में महामंत्री शुभेंदू सेन, केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, बालेश्वर गोप, भुवनेश्वर केवट, रघुवीर राय, कृष्णा सिंह, विजेंद्र प्रसाद, जगरनाथ उरांव, जगदीश शर्मा, विपिन मंडल, महादेव मांझी, भुवनेश्वर बेदिया आदि थे.
विस्थापित बेरोजगार समिति की शाखा गठित
बोडिया दक्षिणी पंचायत के चौधरी टोला में शनिवार को स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता व संचालन समिति के संरक्षक नरेश कुमार यादव ने किया. मौके पर बोडिया चौधरी टोला शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष नेमचंद यादव, सचिव दिलीप यादव, संगठन सचिव नेमचंद यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव व अनिल यादव, सलाहकार जुगनू यादव के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
