… ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू व निर्बाध रूप से हो संपन्न

कर्मी व पदाधिकारियों को मिला इवीएमए-वीवीपैट संबंधी प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 11:26 PM

बोकारो.

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचारू व शांतिपूर्ण कराने के लिए गुरुवार को समाहरणालय सभागार में इवीएम – वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने की. राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार वर्मा ने कहा : इवीएम – वीवीपैट संचालन में पूर्ण रूप दक्षता हासिल करें. सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में या इवीएम संचालन में जो भी शंका हो, उसका तत्काल समाधान हो. ताकि, निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू व निर्बाध रूप से संपन्न कराया जा सके. उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों, प्रक्रियाओं के साथ ही इवीएम का हैंड्स ऑन व सैद्धांतिक प्रशिक्षण लेने को कहा. ताकि, मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री वर्मा ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए इवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मियों को विभिन्न प्रपत्र भरने, इवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू व वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने व सील करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया. संबंधित कोषांग के वरीय नोडल, नोडल पदाधिकारी–कर्मी व सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन सामग्री, मतगणना व चुनाव परिणाम जारी करने को लेकर भी प्रशिक्षण दिया.

Next Article

Exit mobile version