कौशल केंद्र के मेगा स्किल सेंटर की 50 छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के मेगा स्किल सेंटर में बुधवार को स्टार एल्युमिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 50 छात्राओं को प्लेसमेंट दिया गया.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 12:02 AM

फुसरो नगर. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के मेगा स्किल सेंटर में बुधवार को स्टार एल्युमिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 50 छात्राओं को प्लेसमेंट दिया गया. सभी छात्राओं को तमिलनाडु के तिरुप्पुर की एसपी अपैरल्स लिमिटेड कंपनी ने ऑफर लेटर प्रदान किया. लेटर पाकर छात्राएं काफी खुश दिखीं. प्लेसमेंट हेड पम्मी शर्मा ने बताया कि इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर 500 छात्राएं तमिलनाडु में फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी हैं. तीन माह की ट्रेनिंग के बाद छात्राओं का कंपनियां सलेक्शन कर लेती हैं. खास बात यह है कि जब छात्राएं यहां ट्रेनिंग प्राप्त करती हैं, इस दौरान भी सभी को पेमेंट दिया जाता है. कहा कि जिन छात्राओं को ऑफर लेटर मिला है, उन्हें रहने व खाने की व्यवस्था कंपनी की ओर से ही दी जायेगी. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. सेंटर प्रबंधक सुजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अलारगो में संचालित केंद्र में अभी 200 से अधिक छात्राएं ट्रेनिंग ले रही हैं. यहां बच्चियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. पूर्व में तिरुप्पुर के लिए चयनित छात्राओं में पूनम, नीलम, गीता, सुनीता भी बुधवार को सेंटर पहुंचकर वहां का अनुभव साझा किया. इस दौरान इन तीनों छात्राओं को विजनरी स्किल्स अलारगो द्वारा उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर यूएनडीपी के संतोष चौधरी, स्टेट हेड करमवीर सिंह, एसपी अपैरल्स लिमिटेड के एचआर रंजीथ, ट्रेनर सरिता कुमारी, संध्या रानी, सुमन, रीना, खुशबू, कविता, बेबी देवी, राखी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version