जनता की सेवा करना एकमात्र स्वार्थ : अनुपमा सिंह

बोकारो में जगह-जगह जनसंपर्क व जनसभा मांगा समर्थन

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:48 AM

बोकारो.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने रविवार को बोकारो सेक्टर-4 के फुटपाथ दुकानदारों से मिल कर समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी पराजय देख भाजपा प्रत्याशी अब निजी हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब एक चाय बेचने वाले देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो उनके ससुर छोटी सी दुकान चलाकर राजनीति में बड़ा मुकाम बनाए तो इसमें हर्ज क्या है. उन्होंने कहा कि उनके भाजपा प्रत्याशी ने उनके परिवार पर अकारण उंगली उठाकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. इसका जवाब 25 मई को जनता जरूर देगी. श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका एकमात्र स्वार्थ जनता की सेवा करना है. आप जनता जनार्दन हमें आशीर्वाद दें ताकि मैं आपकी आवाज बन सकूं. फुटपाथ दुकानदारों से कहा कि आप हमें ताकत दें, मैं आप लोगों को हक व अधिकार दिलाऊंगी. इससे पूर्व वह सेक्टर-4 स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं, तो बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में असंगठित मजदूरों की बैठक को भी संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने बीएसएलएलएच कालोनी, बोकारो सेक्टर दो, सेक्टर आठ बी, सेक्टर नौ स्थित के अलावा चास व अन्य इलाकों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि वो बेटी बन कर इलाके का विकास करेंगी. बेरमो विधायक ने किया संवाद – चास. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने चास के सूर्या चौक सहित जगहों पर लोगों से संवाद किया. इसके पूर्व झामुमो नेता आलोक सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बेरमो विधायक का स्वागत किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विजय रजवार, आलोक सिंह, राकेश सिन्हा, रिजवान फिरदौस, दीपू सिंह, सोनू सोनी, ममता देवी, कृष्णा, अविनाश मिश्रा, रंजीत कपूर, रवि शंकर राय, रामकुमार, धर्मवीर गुप्ता, आशीष बाउरी, दीपक बंसल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version