रोटरी क्लब ने लगाया दंत चिकित्सा शिविर

आशा की किरण प्ले स्कूल के 160 बच्चों के दांतों की जांच

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:54 AM

बोकारो.

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने रविवार को उलगोड़ा स्थित आशा की किरण प्ले स्कूल में दंत चिकित्सक डॉ जॉन लियु के नेतृत्व में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉ अदिति का सराहनीय योगदान रहा. बच्चों को सुबह व रात में भोजन के बाद ब्रश करने का निर्देश दिया गया. जिन बच्चों के दांतों में कैविटी पायी गयी, उनको डॉ जॉन लियु ने अपने सिटी सेंटर स्थित क्लिनिक में बुलाकर उनका मुफ़्त इलाज़ करने का आश्वासन दिया. 30 ऐसे बच्चे जो कक्षा छह के विद्यार्थी थे और मोहन आज़ाद सर से पेंटिंग की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, उनका भी समुचित मार्गदर्शन व उपचार शिविर के दौरान किया गया. कुल लाभार्थियों की संख्या 160 रही. रोटरी बोकारो अध्यक्ष घनश्याम दास ने कहा : इस प्रकार के और शिविरों का आयोजन होगा. महासचिव महेश गुप्ता ने बताया : रोटरी बोकारो की ओर से स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से लगाया जा रहा है. शिविर में अशोक जैन, अशोक तनेजा, देवाशीष सहाना, डॉ अनिल त्रेहन, डॉ. आरएन प्रधान आदि उपस्थित थे. उपस्थित लोगों के बीच अल्पाहार वितरित किया गया.

मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर :

मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से रविवार को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में बीजीएच के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन प्रभारी ब्लड बैंक डॉ श्रवण कुमार ने किया. कहा : रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती. शरीर का संतुलन बना रहता है. रक्तदान महादान है. मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ निलय पाठक, समरेंद्र झा, अविनाश कुमार झा, नीरज चौधरी, प्रदीप झा, सुनील चौधरी, मिहिर मोहन ठाकुर, अरुण पाठक, शिवेश पाठक, बहुरन झा, प्रमोद कुमार झा चंदन, अशोक कुमार पाठक, सीमा झा, बीनू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version