Bokaro News : लोकल सेल के कोयले का हाइवा ट्रकों से उठाव का किया विरोध

Bokaro News : ट्रक एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने हाइवा ट्रकों का कांटा रोका

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 12:56 AM

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना दो नंबर कांटा में हाइवा ट्रकों से लोकल सेल के कोयला के उठाव का ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने विरोध किया है. गुरुवार को जब हाइवा कांटा घर पहुंचा तो ट्रक ऑनर, लोडिंग मजदूर, लिफ्टर आदि ने हाइवा का कांटा होने से रोक दिया. इसके बाद संगठन से जुड़े लोग परियोजना कार्यालय पहुंचे और पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंप लोकल सेल में पूर्व के भांति लाइन ट्रकों से ही कोयला उठाव जारी रखने की मांग की. कहा कि हाइवा से कोयला उठाव करने से यहां के स्थानीय लगभग 650 ट्रकों के मालिक, उससे जुड़े ड्राइवर, खलासी एवं लोडिंग मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. कहा कि इस बार 90 हजार टन कोयल का ऑफर लोकल सेल के लिए आवंटित हुआ है. कहा कि कुछ-कुछ कोयला धारक इस आवंटित कोयले को हाइवा द्वारा उठाव करने का प्रयास प्रबंधन के माध्यम से करना चाह रहे हैं, जिसके कारण यहां रोड सेल बाधित हो रहा है और यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर शाहनवाज, रफीक अंसारी, बेलाल हाशमी, रंजय कुमार सिंह, मनोज झा, राजेश पासवान, लक्ष्मण रवानी, धर्मेश रवानी, गुलाम मुस्तफा, मो जलालुद्दीन, महादेव रविदास, अशोक सिंह, शंकर दुबे, अनवर शेख, संजय कुमार, मो कमाल, मो आजम, राकेश कुमार सिन्हा, सनी नायर, नीरज कुमार सिंह, दीपक कुमार, मो राशिद, इम्तियाज आलम, गुड्डू सिंह, शैलेंद्र सिंह, बिट्टू, जावेद, फिरोज मलिक, हैदर अली, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, मलिक, अजय सिंह, राजन सिंह, चिरंजीव सिंह, पिंटू सिंह, हकीम, सूरज विश्वकर्मा, मनोज झा, राजू सिंह मंटू विश्वकर्मा, परदेसी, धनंजय कुमार, सल्लू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है