बोकारो : ट्रेन की चपेट में आने से हॉकर की मौत

प्वाइंट मैन दीपक कुमार ने बताया कि गुड्स ट्रेन के पीछे करने के दौरान वह ट्रैक पास कर रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2024 4:37 AM

भंडारीदह रेलवे स्टेशन के समीप गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से पैसेंजर ट्रेन में फेरी करने वाला रणधीर महतो ऊर्फ झारखंडी(60) की मौत हो गयी. घटना लगभग रात्रि 8 बजे की है. रणधीर लोकल पैसेंजर ट्रेन से फेरी कर भंडारीदह में उतरा व रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान तारमी रेलवे साइडिंग की एक गुड्स ट्रेन वजन कराने के लिए बैक से आ रहा थी. गुड्स ट्रेन के पीछे लाइट नहीं रहने के कारण अंधेरे में वह देख नहीं सका और उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रेल कर्मियों ने जीआरपी पुलिस, आरपीएफ व चंद्रपुरा लोकल पुलिस को घटना की जानकारी दी. दुर्घटना के बाद से भंडारीदह रेलवे फाटक लगभग एक घंटा बंद रहा, जिससे फाटक पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जीआरपी व चंद्रपुरा पुलिस ने शव को उठाकर अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद ही ट्रेनों की आवाजाही हो सकी. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गया. मृतक गिरिडीह जिले के बरमसिया रहने वाला था, जो पिछले 30-35 वर्षों से भंडारीदह स्थित रेलवे स्टेशन काॅलोनी व रेलवे साइडिंग काॅलोनी में रह कर फेरी काम करता था. प्वाइंट मैन दीपक कुमार ने बताया कि गुड्स ट्रेन के पीछे करने के दौरान वह ट्रैक पास कर रहा था, उसे बचाने की कोशिश की गयी, पर सफल नहीं हुए.


उत्पाद विभाग ने तीन अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त

उत्पाद विभाग ने गुरुवार को दामोदर किनारे हरला क्षेत्र के वैधमारा गढ़धर जंगल की घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब के तीन भट्टी को ध्वस्त किया है. मौके से आठ सौ किलोग्राम जावा महुआ व 70 लीटर तैयार शराब बरामद किया गया है. साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन व अन्य सामग्री भी मौके से ध्वस्त किए गए हैं. आसपास के इलाके से मिली जानकारी के आधार पर उत्पाद विभाग ने संतोष मुर्मू के साथ वास्तेजी के एक सहयोगी व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी व हरला पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भट्ठा संचालक सह अवैध शराब कारोबारी संतोष मुर्मू हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है, जो लंबे समय से हरला क्षेत्र में दामोदर नदी के किनारे स्थान बदल बदल कर अवैध महुआ शराब वह नकली विदेशी शराब के धंधे में लिप्त रहा है.

Next Article

Exit mobile version