भोक्ता पर्व में दिखी शिव भक्तों की आस्था

कालापत्थर के बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:05 AM

चास. चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में शुक्रवार को भोक्ता पर्व सह चड़क पूजा में शिवभक्तों की आस्था दिखी. कालापत्थर के बूढ़ा बाबा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित मेला में पांच पंचायत के श्रद्धालु पहुंचे और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. 22 मई से शुरू हुए तीन दिवसीय चड़क पूजा में पहले दिन पाठ करते हुए भक्तों ने गांव का भ्रमण किया. 23 मई को पूजा पाठ के बाद छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नुकीले कील से विभिन्न अंग को छेदवाकर लकड़ी के 50 फुट ऊंचे खंभे पर परिक्रमा की. कई लोगों ने अपने पीठ पर हुक से छिदवाकर बैलगाड़ी भी खींचा. साथ ही जीभ छेदकर आस्था व्यक्त की. पर्व को सफल बनाने के लिए कालापत्थर व पुपुनकी पंचायत के ग्रामीण जुटे हुए थे. गोपीडीह में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न तलगड़िया. बिजुलिया पंचायत के गोपीडीह गांव टोला सागरभांगा सार्वजनिक श्रीश्री राधाकृष्ण हरि मंदिर में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को कुंज मिलन के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर वर्धमान कंचनपुर से आये शर्मिला राय ने श्री राधाकृष्ण लीला रासलीला कीर्तन गान प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. बिजुलिया, गोपीडीह, टुधरी, बाटबिनोर व आसपास के लोग शामिल हुए. कमेटी ने महाप्रसाद का वितरण किया. कार्यक्रम को सफल करने में गोपीडीह -सागरभांगा सोलह आना कमेटी का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम 12 मई को विधि विधान के साथ शुरू किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version