Bokaro News : वालीबॉल में डीएवी कथारा के टीमों ने जीते स्वर्ण पदक

Bokaro News : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के वालीबॉल बालक वर्ग में डीएवी स्कूल कथारा की टीमों ने स्वर्ण पदक जीता है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 10, 2026 10:45 PM

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के वालीबॉल बालक वर्ग डीएवी स्कूल कथारा की टीमों ने स्वर्ण पदक जीत कर हैट्रिक किया है. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कथारा की टीमें पिछले तीन वर्षों से लगातार डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स वालीबॉल बालक वर्ग के तीनों श्रेणियों (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में विजेता रही हैं. इस वर्ष यह प्रतियोगिता छह से आठ जनवरी तक हैदराबाद के कोटला विजय भास्कर इंडोर स्टेडियम, युसूफगढ़ में आयोजित हुई थी. वालीबॉल अंडर-14 की टीम में बादल कुमार, अमित कुमार, प्रिंस यादव, विराट कुमार सिंह, विराट कुमार यादव, अंडर-17 की टीम में इरफान रजा, नैतिक सिंह, नारायण कुमार, अमन कुमार यादव, तौसीफ अंसारी और अंडर-19 की टीम में पंकज कुमार, मोनू कुमार, हरप्रीत सिंह, लकी कुमार, रुपेश यादव, पंकज कुमार यादव शामिल थे.

मार्शल आर्ट में भी उम्दा प्रदर्शन

मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन उम्दा रहा. जूडो में जयंत नाहक ने रजत, वुशु में दीपक घांसी ने रजत व अयान अदीब ने कांस्य और कराटे में आयुष ने रजत पदक जीते. सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार व विद्यालय के प्राचार्य डॉ जेएन खान ने पदक विजेताओं को शुभकामना दी. प्राचार्य ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह व राहुल कुमार के साथ मंतोष कुमार, खुशबू कुमारी, सुमन कुमारी व विजय कुमार वर्मा की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है