दुनिया की सबसे लंबी डबल-लेन ‘सेला टनल’ में बीएसएल का लोहा

बीएसएल ने अब तक 55 टन जीसी शीट, 145 टन एचआर शीट और 146 टन एचएसएम प्लेट की आपूर्ति की

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:41 AM

बोकारो.

झारखंड की बौद्धिक राजधानी बोकारो की शान बोकारो स्टील प्लांट हमेशा खबरों में बना रहता है. कारण, लगभग देश के सभी बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में बोकारो के बीएसएल से लोहा जरूर जाता है. सेल के बीएसएल ने अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल प्रोजेक्ट के निर्माण में उपयोग के लिए जीसी शीट, एचआर शीट और एचएसएम प्लेट की आपूर्ति की है. सेला टनल के लिए बीएसएल ने अब तक 55 टन जीसी शीट, 145 टन एचआर शीट और 146 टन एचएसएम प्लेट की आपूर्ति की है. इसमें सेल ने 24,216 टन इस्पात की आपूर्ति की है. सेल के अन्य एकीकृत इस्पात संयंत्रों ने भी इस परियोजना के लिए स्टील की आपूर्ति की है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी : पश्चिम कामेंग जिले में 13,700 फीट की ऊंचाई पर निर्मित टनल तेजपुर को तवांग से जोड़ेगी. दुनिया की सबसे लंबी डबल-लेन सुरंग दो टनल और एक लिंक रोड वाले इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है.

नौसेना के इक्षक सहित कई युद्धपोतों में बीएसएल का दमदार स्टील

: यहां उल्लेखनीय है कि सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं व राष्ट्रीय महत्व की अन्य परियोजनाओं के लिए स्टील उपलब्ध कराया है. पहली बार 2014 में भारत के स्वदेशी युद्धपोत आइएनएस विक्रांत के लिए डीएमआर-249 ए की आपूर्ति बीएसएल ने की थी. नौसेना के सर्वे वेसल्स इक्षक सहित कई युद्धपोतों में बीएसएल का दमदार स्टील लगा है. इनमें उदयगिरि-दो हजार टन इस्पात, सूरत-170 टन, इक्षक- 1000 मिलियन टन, विंध्यागिरि-2000 टन आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version