Bokaro News : पलायन की भेंट चढ़ा चंदनकियारी का युवक, ट्रैक पर मिला शव

Bokaro News : छह जनवरी को मुंबई से लौटने के दौरान हुआ हादसा, शव के गांव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 10, 2026 10:21 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत कुसुमकियारी पंचायत के बेड़ाटांड़ गांव निवासी आषाढ़ी राय के पुत्र समर राय (35 वर्ष) का शव मुंबई में ट्रेन की पटरी से बरामद हुआ. समर महाराष्ट्र मजदूरी करने गया था. शुक्रवार को महाराष्ट्र से शव पहुंचा, शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार समर तीन माह पहले ही मजदूरी करने गया था. जहां उसके गांव के लोग भी पहले से मजदूरी करते हैं. छह जनवरी को उसने अपने गांव आने के लिए ट्रेन पकड़ा था. ट्रेन में सफर के दौरान पिता ने उसको कई बार कॉल किया था, पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. सात जनवरी को पुनः कॉल करने पर रेलवे पुलिस ने रिसीव किया और मोबाइल के मालिक का नाम पूछा. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान की ओर इसकी सूचना दी. इसके बाद महाराष्ट्र में रह रहे गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. जहां पुलिस ने छह जनवरी को ही शव बरामद की बात कही साथ ही ट्रेन से गिर कर मौत का कारण बताया. वहीं पुलिस गश्ती दल ने सात जनवरी को फोन बरामद की बात कही. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने व अन्य कानूनी प्रक्रिया के बाद शव वहां गये परिजनों को सौंप दिया गया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार समर के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. घर में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे और दिव्यांग माता-पिता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है