Bokaro News : हम फौजी 24 घंटे देश के लिए समर्पित : अध्यक्ष

Bokaro News : चीरा चास स्थित रेनबो स्कूल परिसर में एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो का वार्षिक मिलन समारोह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 11, 2026 11:00 PM

बोकारो, चीरा चास स्थित रेनबो स्कूल परिसर में रविवार को एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें परिवार के साथ एक्स सर्विसमैन शामिल हुए. अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने किया. अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि संगठन समाज के प्रति अपनी दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. हम फौजी 24 घंटे देश के लिए समर्पित है. अपनी सेवा को निरंतर जारी रखेंगे. समारोह में बच्चों व महिलाओं के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य सहित विभिन्न प्रकार के उत्साहवर्द्धक व मनोरंजक विषय को रखा गया. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर पंकज कुमार, राजीव रंजन, तरुण कुमार, कुमार सुरेंद्र सिंह, निवारण मंडल, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, सुजीत झा, निलेश कुमार, देव कुमार पूरी, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार सहगल, निरंजन कुमार, अरुण कुमार, अजीत कुमार रवानी, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है