Bokaro News : जल जंगल व जमीन की हर हाल में होनी चाहिए : मंत्री

Bokaro News : पेटरवार के चरगी घाटी में वन सुरक्षा व पर्यावरण जागरूकता मेला का आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुति.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 10, 2026 10:29 PM

पेटरवार, कई जगहों पर जतरा व मेला का आयोजन किया जाता है, पर सिर्फ चरगी गांव में ही वन सुरक्षा व पर्यावरण जागरूकता मेला का आयोजन कई वर्षों से लगातार किया जाता है. पेड़-पौधे हैं, तो मानव जीवन है. जल जंगल व जमीन की सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए. यह बातें शनिवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कही. मंत्री पेटरवार के चरगी घाटी वाच टावर के निकट आयोजित वन सुरक्षा व पर्यावरण जागरूकता मेला को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि इस गांव के लोग वन सुरक्षा व पर्यावरण जागरूकता मेला के साथ प्रति वर्ष वन बचाने का संकल्प लेते हैं. यही कारण है जिससे चरगी में पेड़ -पौधे सुरक्षित हैं. उन्होंने आयोजक कमेटी व ग्रामीणों को बधाई व शुभकामनायें दी. मंत्री ने ने पौधे की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि बोकारो के डीएफओ नितेश कुमार ने भी वन व पर्यावरण की महत्ता के बारे में बताया. इसके पूर्व क्षेत्र के जादूगर यमुना प्रसाद ने जादू के माध्यम से वस्त्र, झंडा एवं गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने मेला परिसर में अपने विधायक फंड से शेड निर्माण का शिलान्यास किया. बंगाल के भोला नाथ महतो व महिला कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा. मेले में कई दुकानें लगायी गयी साथ ही कई प्रकार के खेल-तमाशे भी दिखाया गया. बोकारो व रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंड़ों के हजारों महिला-पुरुषों ने पहुंच कर मेले का आनंद उठाया. मेला के सफल आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिधर महतो, सचिव विनोद महतो, धनुलाल महतो, अजित कुमार महतो, उदय बेदिया, अखिलेश्वर महतो आदि का योगदान रहा. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया रानी कुमारी, पंसस मंजू देवी, मंत्री के पुत्र विनय कपूर, पर्यावरण मेला के संस्थापक पूर्व मुखिया पंचानन महतो, दिवाकर महतो, कालीचरण महतो, विष्णुचरण महतो, मनोहर मुर्मू, भदरू महतो, गोपाल महतो, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है